अभी कुछ देर पहले कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म Shehzada का ट्रेलर आया है जो साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के फिल्म का रीमेक है। अगर अपने अल्लू अर्जुन की ओरिजिनल फिल्म देखि है तो आपको पता होगा की ये कितनी अच्छी थी पर क्या उसका रीमेक भी उतना अच्छा चल पायेगी।
Shehzada का ट्रेलर T-series के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इस ट्रेलर के अपलोड करते ही सिर्फ दो घंटो में 1.2M Views आ गए हैं अब देखना यह की यह फिल्म थिएटर में कितना परफॉर्म कर पाती है।
Shehzada Movie Release Date
Release date: 10 February
शेह्ज़ादा फिल्म हो रही है 10 फरवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।
क्या कार्तिक आर्यन की ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी या ये भी ओरिजिनल फिल्म की तरह ही ब्लॉकबस्टर सभीत होगी? ये तो हमें फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।
Shehzada Movie Trailer
अगर अपने शेह्ज़ादा का ट्रेलर अभी तक नहीं देखा है तो एक बार जरूर देख लीजिये निचे दिया गया है।
Shehzada Trending on Twitter
आज Twitter में सबसे पहले नंबर पर #shehzada ट्रेंड कर रहा है जिसमे अभी तक 10.7k tweets हो चुके हैं।और साथ ही बताया जा रहा है की यह मूवी अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक है जो पहले ही सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है।
अब देखना यह है की इस फिल्म को भी ऑडियंस ओरिजिनल फिल्म की तरह ही प्यार देते हैं या नहीं क्योंकि इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने मने एक्टर कार्तिक आर्यन मैं लीड में हैं।
1 thought on “Shehzada Allu Arjun की फिल्म ala vaikunthapurramuloo का remake लेकर आ रहे हैं कार्तिक आर्यन”