सबसे ज्यादा इन्तेजार किये जाने वाले फ़िल्में जो 2023 में रिलीज़ होंगे

चलिए हम आपको बताते हैं साल 2023 की सबसे ज्यादा इन्तजार की जाने वाली फिल्मे कौन कौन सी हैं और वो कब कब रिलीज़ होंगे?

इस सारे फिल्म इस साल की सबसे धमाकेदार फिल्म साबित होने वाली हैं और एक अच्छा अमाउंट में कलेक्शन करके जायेंगे तो चलिए बिना देरी के जानते हैं.

Hanuman

हमारी लिस्ट की सबसे पहली मूवी का नाम है हनुमान जो की इसी साल मई में रिलीज़ होगी. आपको बता दे की इस फिल्म को लोग बहुत बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं अब फाइनली जाकर ये फिल्म 12 May को रिलीज़ होगी. और हमें उम्मीद है की बहुत अच कलेक्शन करके जाएगी.

इस फिल्म में हमें lead रोल में देखने को मिलेंगे Teja Sajja, Amritha Aiyer, Varalaxmi Sarathkumar.

Release date: 12 May 2023

Budget: 20 Cr

hanuman

Jawan

शाहरुख़ खान के पठान मूवी के अपार सफलता के बाद उनकी एक और मूवी इसी साल जून में आने वाली है जिसका इन्तजार fans बहुत ज्यादा कर रहे हैं. और हम इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की इस मूवी को भी हित होने से कोई नही रोक सकता है.

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म जवान को 200 Cr के बजट में बनाया गया है और इस फिल्म को Atlee Kumar जी ने डायरेक्ट किया है. साथ ही खबर ये भी है की इसमें हमें south के सुपर स्टार विजय थालापति भी देखने को मिल सकते हैं.

Release Date2 June 2023
Budget200 Cr
Main RoleShahrukh Khan

Adipurush

हमारे इस लिस्ट की सबसे ज्यादा इन्तेजार की जाने वाली फिल्म का नाम है Adipurush और हमें इस फिल्म में देखने को मिलेंगे Prabhas. आपको बता दें की जब इस मूवी का पहला टीज़र आया था तब इसको बहुत ज्यादा हेट मिला था पर अब इसको बहुत हद तक सुधार दिया गया है. इस फिल्म में रामायण की कहानी दिखाई जाएगी.

Release date16 June 2023
Star CastPrabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan
Budget600 Cr
adipurush

Salaar

हमारे लिस्ट की आज तक की सबसे ज्यादा इन्तजार की जाने वाली फिल्म का नाम है सलार जिसमे हमें lead रोल में प्रभास देखने को मिलेंगे और ये मूवी KGF universe का हिस्सा होने वाली है बताया जा रहा है कि इसमें हमें रॉकी भाई भी देखने को मिल सकते हैं.

ये फिल्म इसी साल सितम्बर महीने में रिलीज़ होगी.

Release Date: 28 September 2023

Budget: 200 Cr

Salaar

Leo Bloody Sweet

थालापति विजय की आज तक की मोस्ट awaited movie आने वाली है जिसका नाम है Leo Bloody Sweet जो इसी साल रिलीज़ होगी. और आपको बता दें की ये मूवी विक्रम मूवी से कनेक्टेड होने वाली है. बताया जा रहा है की इसमें हमें Suriya यानि की Rolex sir भी देखने को मिल सकते हैं.

Release Date19 October 2023
Budget₹250–300 crore
LanguagesHindi, Tamil, Telugu, Malayalam, kannada
CastThalapathy Vijay, Trisha Krishnan, Sanjay Dutt, Prithviraj Sukumaran

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top