हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में हम MNP का full form के बारे में जानेंगे MNP क्या है इस शब्द का अर्थ क्या होता है और इस शब्द का प्रयोग कहा होता है, तो आइए जानते हैं
MNP का Full form in Hindi
MNP : MOBILE NUMBER PORTABILITY
एमएनपी का full फॉर्म mobile number Portability होता है जैसे आप यदि अपने किसी भी कंपनी का सिम को किसी अन्य कंपनी में पोर्ट करवाते है तो इसे ही MNP कहा जाता है । इस शब्द का प्रयोग टेलीकॉम सेक्टर में होता है टेलीकॉम कंपनियों के स्टाफ लोग या उसमे काम करने वाले लोग जब किसी नंबर को अपने कंपनी में पोर्ट करते हैं तो उसे वे लोग MNP करना कहते हैं। विभिन्न टेलीकॉम कंपनियां कई सारे ऑफर लाते हैं जिससे वे अपने नंबर को लालच में आकर करवा सके और अपने कस्टमर को बढ़ा सके।
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मैंने MNP के बारे में समझा दिया हूंगा मिलते है एक नए पोस्ट में धन्यवाद।
albarch hawkton