ये 4 Movie होंगे 2023 के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर, क्योंकि लोग पागल हैं इनके लिए

ये 4 Movie होंगे 2023 के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर, क्योंकि लोग पागल हैं इनको देखने के लिए और बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए आप लोगों को बताते हैं की वो कौन सी फिल्मे हैं जो इस साल सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली हैं.

साल 2023 में कई बड़ी बड़ी फिल्मे आने वाली हैं जैसे की आदिपुरुष पर आज हम आपको ऐसे फिल्मों के बारे में बताएँगे जिनके लिए पागल हैं और इनका इत्नेजार कब से कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताना शुरू करते हैं .

Jawan

शाहरुख़ खान की एक फिल्म आने वाली हैं जिसका नाम है “जवान” जो 2 June को सिनेमाघरों में आयेगी इस फिल्म के लिए SRK के fans बहुत ज्यादा पागल हैं. इस फिल्म में हमें कई बड़े बड़े स्टार देखने को मिलेंगे जैसे Shahrukh Khan, Vijay Sethupathy, Nayanthara, Yogi Babu, Sunil Grover. और बताया जा रहा है की इसमें हमें Thalapathy Vijay भी देखने को मिल सकते हैं. इस मूवी का बजट 200 Cr रखा गया है.

क्या आप इस फिल्म को देखने जायेंगे हमें कमेंट में जरुर बताएं.

बढ़ते हैं हमारी अगली मूवी की तरफ

Salaar

हमारी अगली मूवी प्रभाष की आज तक की सबसे ज्यादा इन्तेजार की जाने वाली और सबसे ज्यादा Voilent मूवी है. ये फिल्म आने वाली है 28 September 2023 को जिसको देखने के लिए fans पागल हो चुके हैं.

आपको बता दें की ये फिल्म KGF Universe का पार्ट होने वाला है और इस मूवी को खुद प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 डायरेक्ट किया था. इस मूवी को 200 Cr के बजट में बनाया जा रहा है और इसमें कई बड़े स्टार को लिया गया है.

चलिए अब अगली मूवी की तरफ बढ़ते हैं.

Leo-Bloody Sweet

थालापति विजय की सबसे ज्यादा इतजार की जाने वाली अगर कोई मूवी है तो उसका नाम है “Leo-Bloody Sweet”. इस मूवी को Lokesh Kanagaraj डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं उनमे से एक Vikram है जो 2022 में आया था. और विजय की ये मूवी भी उसी का पार्ट होने वाला है.

इस मूवी को 250-300 Cr के बजट में बनाया जा रहा है और ये मूवी हमें 19 October को देखने को मिलेगी. ये मूवी इस साल ब्लॉकबस्टर साबित होक रहेगी.

अब चलिए हमारे आज के आखरी और सबसे ज्यादा Hype वाली मूवी के बारे में जानते हैं.

Pushpa 2 The Rule

पुष्पा मूवी के बारे में हम जितना बोलेन उतना ही कम है इसका बस नाम ही काफी है इसको ब्लॉकबस्टर साबित करने के लिए पब्लिक इसको देखने के लिए पागल हो रही है. वो चाहती है कब ये मूवी ए की इसको देखने जाएँ.

आपको बता दें की ये मूवी इसी साल दिसम्बर महीने में रिलीज़ होगी और सिनेमाघरों में तबाही मचा के जाएगी. अभी इसका कोई ऑफिसियल रिलीज़ डेट नही आया है पर चांस है की इसको दिसम्बर में ही रिलीज़ किया जायेगा.

Summary

Movie NameRelease Date
Jawan2 June 2023
Salaar28 September 2023
Leo Bloody Sweet19 October 2023
Pushpa 2 The RuleDecember 2023

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top