इस पोस्ट में आप AF शब्द के बारे में जानने वाले हैं, Af एक ऐसा शब्द है, जिसका कई तरह के अर्थ और Full forms है, इस पोस्ट में आप इसी शब्द के विभिन्न अर्थो को और full forms को जानेंगे; जैसे Af full forms in hindi, Medical Term, Social media, Instagram, Electronic, vehicle, bank, country etc. तो चलिए एक एक कर सभी को आसान तरीके से जानते हैं -
AF full forms in Medical Terms?
AF - Atrial Fibrillation
Category - Medical
Atrial Fibrillation एक अनियमित या तरकश दिल की धड़कन (अतालता - Arrhythmia) है, जो रक्त के थक्के, स्ट्रोक तथा दिल की विफलता और दिल से संबंधित अन्य और जटिलताओं का निर्माण कर सकती है।
AF full form in Social media Instagram?
काफी बार आपने सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि चीजों में मैसेंजर पर या कॉमेंट पर लोगो को AF शब्द टेक्स्ट लिखते देखा होगा। और हम में से कुछ लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता तो अभी आप जानेंगे
AF - As F**k
Category - Social media, slang word, acronyms, chat
AF full form in Vehicle?
AF - Applied for
Category - Vehicle
सभी वाहन motor vehicle act of 1989, अंतर्गत रजिस्ट्रेशन होता है। जब कोई दो पहिया या चार पहिया वाहन शोरूम से sale होकर निकती है तो उसको शोरूम द्वारा उसके नंबर प्लेट पर AF लिखा होता है, जिसका मतलब ओनर ने वेहिकल के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए अप्लाई किया है।
AF full form in Electronic
AF - Audio Frequency
Category - Electronic
यह एक फ्रीक्वेंसी सिग्नल होता है, जिसकी रेंज 20Hz to 20KHz होती है।
आइए AF के अन्य महत्वपूर्ण Full forms के बारे में जानते हैं
AF - Afghanistan
Category - Country
AF - Accounting and Finance
Category - Banking
AF - Aunt Flo
Category - Pregnancy
"अगर आपको इनके अलावा और भी जानकारी मालूम है तो कमेंट में हमें जरूर बताएं ताकि और भी लोगो को पता चल सके धन्यवाद।"
0 Comments
Please do not fill any spam link in the comment box.